Coronavirus: कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की वजह से देश में अप्रैल और मई के दौरान 2.27 करोड़ लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन एकोनॉमी (CMIE) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी महेश व्यास (Mahesh Vyas) का कहना है कि मौजूदा समय में देश में नौकरियों की कुल संख्या करीब 40 करोड़ है जिसमें से अप्रैल और मई के दौरान 2.27 करोड़ लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं।